कृषि विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर व्याख्यान माला का आयोजन
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया। उच्च न्यायालय प्रयागराज के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एस.के सक्सेना ने कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है इसके लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि एकता एवं अखंडता की भावना को बनाकर रखना होगा।
न्यायमूर्ति ने कहा कि हमारा संविधान सभी बचेगा जब हम एक अच्छे नागरिक को तैयार करेंगे।उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए प्रस्तावना पाठ भी पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के स्वच्छ एवं साफ पर्यावरण की जमकर सराहना की और सभी को धन्यवाद कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे देश के हरेक व्यक्ति के रग-रग में लोकतंत्र बसा हुआ है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र की मजबूती में सभी मिलकर अपना योगदान दें।
डा. बिजेंद्र ने कहा कि एक सफल राष्ट्र के निर्माण के लिए लोकतंत्र का पालन बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने न्यायमूर्ति एसके सक्सेना को स्मृति चिन्ह व बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक व अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रसार प्रोफेसर ए.पी राव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी, वैज्ञानिक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।