-खेत मजदूर यूनियन ने एडीएम को दिया ज्ञापन
अयोध्या। तहसील सदर की ग्राम सभा कुशमाहा में प्रॉपर्टी डीलरों ने जबरन सड़क वह कुछ सरकारी जमीनों पर कब्जा करके क्रय विक्रय करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों को बेच दी। जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन देकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
शुक्रवार को खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम कुशमाहा में आने जाने का मुख्य रास्ता, गंदा पानी निकासी को बनी नाली को प्रॉपर्टी डीलरों ने दबंगई के बल पर मुख्य मार्ग को बंद करके मिट्टी से खड़ंजा मार्ग व नाली को बंद कर दिए हैं जिससे गांव वालों का आना जाना बंद हो गया है। परेशान व नाराज गांव के लोगों ने खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एडीएम एफआरसे मुलाकात की और प्रार्थना पत्र दिया। एडीएम साहब ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन खेत मजदूर यूनियन धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान हरी राम, कैलाश, बाबूराम, तुलसीराम, मुकेश, सुभाष, आदर्श, महेश पेशकार आदि मौजूद रहे।