अयोध्या। बाल साक्षरता केंद्र में विद्यालय का परीक्षा फल परिणाम समारोह पूर्वक वितरित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा फल के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अजय रानी शर्मा तथा सभी शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रगति और उज्जवल भविष्य की कामना किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संसाधन के अभाव में भी इस विद्यालय में जिस परिश्रम और लगन के साथ शिक्षण कार्य दिया जाता है और सभी खेलकूद एवं सांस्कृतिक तथा देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वह सराहनीय है इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया और भविष्य में विद्यालय में हर प्रकार से सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अजय रानी शर्मा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि विद्यालय में उनके उत्कृष्ट आचरण और व्यवहार के कारण उन्हें अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के आगे और अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों अभिभावकों आगंतुकों तथा छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं के प्रति आभार भी व्यक्ति किया और उनसे भविष्य में भी आपेक्षित सहयोग प्रदान करते रहने का अनुरोध किया।
प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
27
previous post