मौलाना ने नौजवानों को पैग़म्बरे इस्लाम के रास्ते पर चलने की दी नसीहत
रुदौली। रुदौली नगर में इन दिनों ईद मिलादुन्नबी के माह में होने वाले जलसों का दौर लगातार जारी है इसी क्रम में अंजुमन आशिके नूरे रिसालत के बैनर तले नगर के टेढ़ी बाज़ार में एक दिवसीय जलसे का आयोजन किया गया।जिसकी सदारत फय्याज सलमानी व निज़ामत असद उस्मानी ने किया।
जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना सलीम क़ादरी ने पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब की सीरत पर रौशनी डाली,उन्होंने नौजवानों को पैग़म्बरे इस्लाम के रास्ते पर चलने,लोगो के साथ अच्छा सुलूक करने व नमाज़ पढ़ने की नसीहत दी,इसके अलावा जलसे में स्थानीय शायरों ने अपने क़लाम पेश किए।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा,फिरोज सागिल,असद उस्मानी,मोबीन सलमानी,तौफ़ीक़,फैज़ान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।