सोहावल । सोहावल विकास खण्ड क्षेत्र के प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्य का भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी स्थित तमाम राष्ट्रीय वैज्ञानिक की उपस्थिति में संस्थान के निदेशक ने शील्ड देकर सम्मानित किया। देवराकोट ग्राम पंचायत के मजरे भरथूपुर निवासी प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्य ने टीपीएस आलू,संकर धान बीज, परवल,लौकी,प्याज,गोभी बैगन,तरोई,सहित तमाम शब्जी की अन्य फसल जैविक कम्पोस्ट से पैदा करने के नायाब तरीके अपनाकर बेहतर और अच्छी फसल की पैदावार किया है। जिसके चलते पूरे जनपद ही नहीं मंडल में बीते 15 वर्षों से चर्चा में रहे हैं।
भारतीय शब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के वैज्ञानिक समिति के सदस्य सुधाकर पांडे व बी के सिंह ने एक एकड़ के प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्य को आमंत्रित किया। और इस मौके पर संस्थान के निदेशक ने देश के हर कोने से आये तमाम वैज्ञानिकों के समक्ष शील्ड देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे किसानों पर गर्व होना चाहिये। ऐसे किसान को प्रदेश ही नहीं देश को जरूरत है।
प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्य बताते है मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में कार्य करेंगे तो प्रगति होगी बताते हैं एक एकड शब्जी की खेती करके बड़े लड़के को अच्छी शिक्षा दिलाया।वह बिहार के कृषि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक हैं। दूसरा अंबेडकर नगर जनपद में कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं।