-महिला दिवस पर बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा
मिल्कीपुर। क्षेत्र के ज्ञानोदय आदर्श शिक्षण संस्थान शिवनगर उधुई में 47वां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान एवं प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित बीसी सखी राधा लक्ष्मी उपाध्याय रहीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है, जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है। लैंगिक समानता के बिना समाज की उन्नति संभव नहीं है। लगातार प्रयासों से समाज की मानसिकता में धीरे-धीरे परिवर्तन आ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर गंभीरता से विमर्श किया जा रहा है।
मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान ने वार्षिक उत्सव में आए छात्र -छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहां कि कल का समाज कैसा होगा, यह आज के युवा ही तय करेंगे। महिलाओं को लेकर सामाजिक पूर्वाग्रहों को तोड़ने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। हमें एक ऐसा समाज बनाना होगा, जहां महिलाएं राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और वैचारिक रूप से स्वतंत्र हों।
विद्यालय के प्रबंधक बीपी पाण्डेय ने कहा कि यदि पूर्ण रूप से सामाजिक विकास करना है तो लिंग भेद समाप्त करके लड़कियों व लड़कों में मतभेद बंद होना चाहिए। लड़कियों को लड़कों की तरह सभी सुविधाएं प्रदान कर उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। महिलाओं में असीमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सफलता के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ अवश्य होता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक बीपी पाण्डेय एवं प्रिंसिपल आरएस गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंध समिति एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मीकांत पाण्डेय, बलराम तिवारी, डा रमेश मिश्रा, दिलीप कुमार,सज्जन पाठक, मकसूदन पाण्डेय, कन्हैया प्रसाद पाण्डेय सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजद रहे।