अयोध्या। जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौक में हुआ ,पूर्व मंत्री ने टाटशाह के इमाम शमशुल कमर को माला पहनाकर स्वागत किया ,पूर्व मंत्री ने कहा की मोहम्मद साहब ने हमेशा अमन और भाईचारे का संदेश दिया है ,आज उन्ही के बताए रास्ते पर चलकर आपसी भाईचारा कायम रखना ही हम सबका मकसद है।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मोहममद साहब ने कहा था कि लोगों की जान-माल और इज़्ज़त का ख़याल रखना, ना तुम लोगो पर ज़ुल्म करो, ना क़यामत में तुम्हारे साथ ज़ुल्म किया जायगा ,आज उन्ही के बताए रास्ते पर चलने की ज़रूरत है, जगह जगह लोगो ने पंडाल लगाकर चाय व नाश्ते का इंतज़ाम किया ,चौक में शादाब खान ,शमशुल ने,रिकाबगंज में मंसूर इलाही ,कसाबबड़ा में फरीद क़ुरैशी व शादमान खान, माजिद खान ने व फतेहगंज में पार्षद नौशाद राईन,वसीम,जवानी ने स्वागत व नाश्ते के इंतज़ाम किया ,जगह जगह अंजुमन की कमेटी के लोगो ने फूल मालाओं से पूर्व मंत्री का स्वागत किया ।
जुलूसे मोहम्मदी का चौक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के नेतृत्व में स्वागत किया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ,ज़ाकिर हुसैन पाशा, शादाब खान, मंसूर इलाही,मो हलीम पप्पू,वसी हैदर गुड्डू,मो सौहेल,नौशाद राईन,शिवांशु तिवारी, संजीत सिंह,प्रदीप श्रीवास्तव टिक्कू, असलम पठान,तौहीद,शादमान खान,इमरान खान ,शेखू,शाहबाज़ लकी ।