जामा मस्जिद मया बाजार से निकला जुलूस -ए-मोहम्मदी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-परम्परागत रूप से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व

मया बाजार। जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी साहब की सरपरस्ती में मंगलवार को जुलूस -ए- मोहम्मदी का जुलूस मदरसा अरबिया शम – उल- उलूम कनकपुर मया बाजार से बड़ी ही शानों शौकत के साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत निकाला गया।

जुलूस जामा मस्जिद से द्वापर स्कूल होते हुए मया भीखी गांव से पुनः जामा मस्जिद मया बाजार में आकर खत्म हुआ। सलातों सलाम पढ़ने के बाद फातिहा हुआ और उसके बाद दुआ में मुल्क में अमन – चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआ माँगी गई।मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी साहब ने बताया कि ईदों की ईद ईद मिलादुन्नबी सरवर -ए-कायनात नबी -ए-पाक हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.)की यौमे -ए- पैदाइश 12 रबीउल अव्वल को सुबह सादिक के वक़्त हुआ था।इसलिये उनके यौमे -ए- पैदाइश के आमद की ख़ुशी में जश्ने ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है।

इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी , गुलाम मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद कैफ इदरीशी, वारिस अली, मोहम्मद नईम, अज़मत अली , हसमत अली , शमसुद्दीन, मोहम्मद अली उर्फ लोदर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस – ए- मोहम्मदी की जिम्मेदारी संभाली।

इसे भी पढ़े  लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही भाजपा सरकार : सत्यनारायण पटेल
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya