-सर्व धर्म समाज सेवा समिति के तत्वाधान में नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया
अयोध्या ।अयोध्या में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी शनिवार को बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ निकाला गया। अशर्फी भवन चौराहे पर सर्व धर्म समाज सेवा समिति के तत्वाधान में नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया। इसमें शामिल 1 दर्जन से अधिक अंजुमन को इनाम देकर उनका प्रोत्साहन किया गया।
इस मौके पर सर्व धर्म सम्मान सेवा समिति के प्रबंधक समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियाँ ने सभी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समाज सेवी मो इरफान उर्फ नन्हे मियाँ ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी अयोध्या मे हिन्दू मुस्लिम दोनो धर्म के लोगो ने मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया। गौरतलब है कि जुलूसए मोहम्मदी अयोध्या के बक्सरिया टोला स्थित शेख शमसुद्दीन फरियाद रस रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने से निकलकर ऋणमोचन चौराहा, गोलाघाट होता हुआ अशर्फी भवन पहुंचा।
इसके बाद जुलूसए मोहम्मदी अशर्फी भवन से होकर कटरा पुलिस चौकी, आलमगंज कटरा, दोराहे कुआं, टेढ़ी बाजार कज़ियाना होते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित हजरत जैनुलाब्दीन उर्फ बिजली शहीद बाबा की मजार पर जाकर समाप्त हुआ। इस मौके पर समाजसेवी इमरान अंसारी, सुल्तान अंसारी,वरिष्ठ पत्रकार महताब खान ,अजमेर अली, शेर अली खां शेरू, मो कैफ, राजेन्द्र प्रसाद उर्फ लाला, महफूज़ अहमद वारसी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार नौशाद आलम ने सर्व धर्म सम्मान समिति की तरफ से आयोजित नातिया मुकाबला के मंच का संचालन किया।