9 नवंबर दिन शनिवार जुलूस ए मोहम्मदी अपने परंपरागत तरीके से निकलेगा जुलूस
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महबूब के आवास पर निकलने वाली जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता अंजुमन मुहाफिज मकाबिर मसाजिद वा मदारिस के सदर हाजी महबूब साहब तथा संचालन को कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद आजम कादरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंजुमन के सदर ने कहा कि अयोध्या में 9 नवंबर दिन शनिवार जुलूस ए मोहम्मदी अपने परंपरागत तरीके से बक्सरया टोला स्थित हजरत शमसुद्दीन फरियाद रस की दरगाह से स्वर्गद्वार स्थित हजरत इब्राहिम शाह की दरगाह से निकलेगा जो कि निर्मोचन चौराहा अशर्फी भवन दो राही कुआं चौराहा गोकुल भवन टेढ़ी बाजार क्रॉस करते हुए धर्मकांटा बिजली शहीद रेलवे स्टेशन के पास खत्म होगा जिसने पूरी अयोध्या के हर एक मुहल्ले से अलग -अलग-अलग अंजुम रहता है और साथ में अखाड़ा भी रहता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शिरकत करते हैं बैठक में जनाब हाजी महबूब साहब ने मौजूद लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि यह पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब कि यौमे पैदाइश का दिन है जिसमें हम खुशी मनाते हैं वहीं बैठक का संचालन कर रहे हैं अंजुमन के सेक्रेटरी मोहम्मद आजम कादरी ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी के मौके पर नात पढ़ने के लिए जो भी अंजुमन आती है उनसे अपील है कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में नात पढ़ी जाए क्योंकि इस्लाम धर्म मोहब्बत भाईचारे पैगाम देता है और ईद मिलादुन्नबी की खुशी मनाने के साथ-साथ गरीब बेसहारा यतीम कि ज्यादा से ज्यादा मदद करें चाहे वह किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो वह परेशान हो भूखा हो उसकी हर संभव मदद करें अपने एखलाख को बेहतर रखें यह खुशनसीबी हमारी कि हम हजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के उम्मती है और जुलूस में किसी भी तरह की राजनीतिक नारेबाजी ना की जाए और ना ही किसी अफवाहों पर ध्यान दिया जाए,।… इस बैठक में अंजुमन के नायब सदर हाजी असद अहमद (पार्षद) अंजुमन के संयोजक मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियां मौलाना जलाल अशरफ कारी ओवैस कादरी हाजी जुनैद कादरी मोहम्मद अफाक उर्फ भोलू हाजी मोहम्मद अच्छन खा हाजी मोहम्मद लईक मोहम्मद रफीक मोहम्मद हकीम अब्दुल कादिर मोहम्मद शाहिद अख्तर अली मोहम्मद नौशाद मोहम्मद इमरान अब्दुल वाहिद कुरेशी मोहम्मद आसिफ मोहम्मद रफीक आसिफ इकबाल मोहम्मद वसीम वा अन्य लोग मौजूद रहे।