मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर निवासी प्रदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि श्रीराम बुलियन निधि लिमिटेड, वैष्णवी इंटरप्राइजेज, मनी कोलफील्ड माइंस ,श्रीराम गुरू बिल्डर्स एंड कोलो नाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम इंडस्ट्रीज के सदस्य रमेश कुमार तिवारी पुत्र रामनरेश तिवारी निवासी अहरौली सलोनी पूरे काशी तिवारी अयोध्या, अजय मोहन पांडे पुत्र राधिका पांडे, प्रदीप कुमार पांडे पुत्र शारदा प्रसाद पांडे, अर्चना पुत्री अशोक कुमार पांडे, बिजय मोहन पाण्डेय पुत्र राधिका प्रसाद पांडे निवासी पुरे दोत्त पांडे सिधौना, स्वेता पुत्री राकेश कुमार निवासी मुबारकपुर उमरानी शाहगंज, विश्वेंद्र कुमार पुत्र रामचंद्र यादव निवासी बवॉ थाना कुमारगंज ने जालसाजी करके कंपनी में जमा करने के नाम पर दो लाख रूपए मुझसे ठगी कर लिए है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि जालसाज एवं आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है जो चिटफंड कंपनी पैसा जमा करने का व्यवसाय करते हैं शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार अपना मुलधन मांगने पर कंपनी के मालिक और सदस्य गाली-गलौज करते तथा जान से मार देने के लिए आमादा हो जाते हैं ।
चिटफंड कंपनी द्वारा पब्लिक से जालसाजी की हुई धनराशि से विलासपुर छत्तीसगढ़ में वार्ड /हल्का संख्या 43 मोहल्ला का नाम बिलासपुर नगर निगम सीमा से बाहर रेलवे लाइन के बाद धुरू रोड़ तक (46 मीटर तक) वर्ल्ड अमेरी खसरा/ सेठ नंबर 458 /6 खसरे का कुल रकबा 0.1980 हेक्टेयर जमीन श्रीराम गुरू बिल्डर्स एंड कोलो नाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम रजिस्ट्री कराई गई है। यह भी शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया है कि उपरोक्त जमीन को जप्त करते हुए कंपनी के संस्थापक एवं सदस्य के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। उप निरीक्षक थाना कुमारगंज रामप्रकाश त्रिपाठी से जब उपरोक्त के संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
31
previous post