समाजसेवी ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व मंत्री से की शिकायत
अयोध्या। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने गन्ना किसानों की समस्यायों को अविलम्ब दूर करने की मांग मुख्यमंत्री व विभीय मंत्री से की है। समाजसेवी के शिवनाथपुर स्थित आवास पर अयोध्या, गोसाईगंज, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली से आए पीड़ित गन्ना किसानो ने बताया कि गन्ने की पर्ची को लेकर काफी समस्या है। जिसको लेकर समाजसेवी न ेमुख्यमंत्री व मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है हमारे किसान भाइयों की समस्या को अविलंब दूर किया जाय क्योंकि गन्ना पर्ची ना मिल पाने किसान गन्ना नहीं पहुंचा पा रहे है वहीं कुछ दलाल क्षेत्रों में घूम-घूम करके पर्चियां लेकर किसानों से यह कह रहे हैं कि हमारी पर्ची पर भेजवा दीजिए पैसा आएगा तो दे दूंगा यह बहुत गलत परंपरा है। समाजसेवी ने जिलाधिकारी से भी मांग की है कि गन्ना पर्ची में पारदर्शिता लाई जाए और सीधे किसान भाइयों को पर्ची मिले जिससे वो सीधे गन्ना मील को दे सके और उनका भुगतान के खाते में आ सके। गोसाईगंज विधानसभा के राम जोर निषाद, श्यामू वर्मा, सुरेश निषाद अभिषेक निषाद मनीष वर्मा साधु निषाद, इरफान पटेल, राम जतन गोस्वामी रामजी रावत, अजय पाल यादव ने अवगत कराया की गन्ने की पर्ची ना मिलने के कारण हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है यदि 14 जनवरी तक किसानों की समस्या हल ना हुई तो जिले में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।