प्रो. रमेश चंद को में दी जाएगी मानद उपाधि

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कृषि विवि के दीक्षांत समारोह में दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक होंगे मंच पर

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज  के 22 वें दीक्षांत समारोह में अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक व ख्याति प्राप्त कृषि नीति निर्धारक प्रो रमेश चंद को मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा। नीति आयोग के सदस्य (भारत सरकार के राज्यमंत्री का स्तर) एवं पूर्व निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च, नई दिल्ली को उनके द्वारा कृषि शोध एवं कृषि क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए  कुलाधिपति  द्वारा मानद उपाधि प्रदान किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रो चंद ने पीएचडी की उपाधि कृषि अर्थशास्त्र में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से प्राप्त किया है। प्रो चंद राष्ट्रीय अकादमी कृषि विज्ञान तथा भारतीय कृषि अर्थशास्त्र सोसाइटी के फेलो हैं । इसके अलावा प्रो चंद सीमिट मेक्सिको के न्यास मंडल तथा नीति सलाहकार परिषद, ऑस्ट्रेलिया के सदस्य रह चुके हैं । विगत दो दशको तक प्रो चंद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में नेशनल प्रोफेसर ,दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापक व अध्यक्ष एवं पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रो चंद ऑस्ट्रेलिया , जापान व कई अन्य देशों में अतिथि प्राध्यापक तथा सलाहकार के रूप में एफएओ, यूएनडीपी, कॉमनवेल्थ व वर्ल्ड बैंक में कार्य किए है। उन्होंने सार्क समिति में 7 वर्षों तक नोडल अधिकारी के रूप में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है। उनके द्वारा 7 पुस्तकें एवं 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए गए है। इसके अलावा प्रो चंद को भारतवर्ष के प्रमुख सम्मान एवं पुरस्कारो जैसे 1984 में जवाहरलाल नेहरू अवार्ड, 2006 में रफी अहमद किदवई अवार्ड व 2018 में अटल बिहारी बाजपेई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है तथा विश्वविद्यालय के लिए यह लगातार तीसरा अवसर है ,जब दो – दो महान कृषि वैज्ञानिक  डॉ आर सी अग्रवाल एवं प्रोफेसर रमेश चंद्र को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने दीक्षांत मंच पर आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़े  लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही भाजपा सरकार : सत्यनारायण पटेल

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya