कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में हुई विद्या-परिषद की बैठक, लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय
फैजाबाद। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में विद्या-परिषद की बैठक आहूत की गयी। विद्या-परिषद की गत बैठक 12 जून, 2018 की कार्यवृत्त को पुष्ट किया गया। विश्वविद्यालय में आयोजित किये जाने वाले 23वें दीक्षांत समारोह हेतु कुलाधिपति द्वारा अनुमोदित विद्वत्जनों में मुख्य अतिथि प्रो0 पी0बी0 शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं कुलपति, एमिटी विश्वविद्यालय, मानेसर, हरियाणा होगें। मानद उपाधि से विभूषित किये जाने के लिए विशिष्ट अतिथि पद्मश्री सुभाष पालेकर, कृषि वैज्ञानिक व ख्यातिलब्ध लेखक के नाम पर परिषद को संसूचित किया गया।
विद्या-परिषद में वाणिज्य अध्ययन बोर्ड की बैठक 09 जुलाई, 2018 द्वारा पारित वाणिज्य पाठ्यक्रम के अनुमोदन पर विचार किया गया। इसी क्रम में कृषि अध्ययन बोर्ड की बैठक 12 जुलाई, 2018 में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक स्तर पर अन्य पाठ्यक्रमों की भांति स्नातक कृषि विज्ञान के विद्यार्थियों को कृपांक दिये जाने संबंध में अध्ययन बोर्ड द्वारा की गई संस्तुति के अनुमोदन पर विचार किया गया। शारीरिक शिक्षा अध्ययन बोर्ड की बैठक 21 जुलाई, 2018 में पारित बी0पी0एड एवं एम0पी0एड(सेमेस्टर प्रणाली) के पाठ्यक्रम नियमावली व अन्य बिन्दुओं तथा आवासीय परिसर में प्रस्तावित एक वर्षीय एम0 फिल0 पाठ्यक्रम के अनुमोदन पर विचार किया गया। शारीरिक शिक्षा का नाम डिपार्टमेंट आॅफ फिजिकल एजुकेशन एण्ड स्पोर्टस साइन्सेज किये जाने हेतु अध्ययन बोर्ड की संस्तुति पर विचार किया गया।
गृह विज्ञान(विज्ञान संकाय) अध्ययन बोर्ड की बैठक 23 जुलाई, 2018 में विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक स्तर के अन्य पाठ्यक्रमों की भांति स्नातक गृह विज्ञान के अभ्यर्थियों को कृपांक दिये जाने के संबंध में अध्ययन बोर्ड द्वारा संस्तुति की गई। कला संकाय के अन्तर्गत संस्कृत अध्ययन बोर्ड की बैठक 26 जुलाई, 2018 में इन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डियन लैग्वेजेज के अन्तर्गत प्रस्तावित एम0ए0 इन संस्कृत के पाठ्यक्रम के नियमावली/अध्यादेश एवं अन्य बिन्दुओं के अनुमोदन पर विचार किया गया। कला संकाय के अन्तर्गत अंग्रेजी अध्ययन बोर्ड की बैठक 30 जुलाई, 2018 में इन्स्टीट्यूट आॅफ इंग्लिश एण्ड फारेन लैंग्वेज के अन्तर्गत एम0ए0 इन इग्लिश के पारित पाठ्यक्रम नियमावली/अध्यादेश के अनुमोदन पर विचार किया गया।
वनस्पति विज्ञान अध्ययन बोर्ड की बैठक 30 जुलाई, 2018 द्वारा पारित स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान के पाठ्यक्रम एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार किया गया। बैठक में जन्तु विज्ञान अध्ययन बोर्ड की बैठक 14 अगस्त, 2018 द्वारा पारित/संशोधित स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान के पाठ्यक्रम एवं अन्य बिन्दुओं के अनुमोदन किया गया। गणित विज्ञान अध्ययन बोर्ड की बैठक 20 अगस्त, 2018 द्वारा पारित/संशोधित स्नातकोत्तर गणित विज्ञान के पाठ्यक्रम एवं अन्य बिन्दुओं के अनुमोदन पर विचार किया गया।
योगा थेरेपी अध्ययन बोर्ड की बैठक 28 अगस्त, 2018 में की गई संस्तुतियों का अनुमोदन किया गया। विभिन्न विषयों में पी-एच0डी0 उपाधि प्रदान किये जाने हेतु परीक्षक मण्डल की संस्तुति के आधार पर 18 मई 2018 से 04 सितम्बर 2018 तक सम्पन्न शोध मौखिकी में सफल अभ्यर्थियों को उनके विषय में पी-एच0डी0 उपाधि प्रदान किये जाने एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एम0फिल0, पी-एच0डी0 उपाधि प्रदान करने हेतु न्यूनतम मानदंड एवं प्रक्रिया विनियम 2016, 5 मई 2016 की अधिसूचना के अनुरूप संशोधित के प्रारूप के अनुमोदन पर विचार किया गया। अन्य विषयों के क्रम में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि गुणवत्ता परक शोध कार्य हेतु न्यूनतम 80 घंटे लाइब्रेरी अध्ययन अनिवार्य होगा। शोधार्थी को शोधवृत्ति से परिचय कराने के लिए केन्द्रीयकृत वर्कशाप भी कराई जायेगी। आर0 डी0 सी0 को शोध में वस्तुनिष्ठता बनाये रखना होगा। प्रो0 दीक्षित ने विश्वविद्यालय के सभी विषयों के पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विषयों से सम्बन्धित पाठ्य पुस्तकों का ई-बुक भी पाठ्यक्रम से लिंक किया जाये ताकि छात्र-छात्राएं विषयों का अध्ययन आसानी से कर सके। विद्या परिषद बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो0 एस0 एन0 शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कला संकायाध्यक्ष प्रो0 एन0 के0 तिवारी, संकायाध्यक्ष वाणिज्य विज्ञान प्रो0 आर0 एन0 राय, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो0 आर0 के0 तिवारी0, विभागाध्यक्षों में प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 जशवन्त सिंह, प्रो0 एम0 पी0 सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्रा, प्रो0 श्रीराम विश्वकर्मा, प्रो0 एस0 एस0 मिश्रा, प्रो0 सिद्वार्थ शुक्ला, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक शुक्ला आदि विद्या परिषद के सदस्यगण उपस्थित रहे।