अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एन.के. तिवारी को कला एवं मानविकी का संकायाध्यक्ष बनाया गया। प्रो. तिवारी ने 15 मार्च को संकायाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आशय का पत्र निर्गत कर दिया है। इससे पूर्व इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो. अजय प्रताप सिंह कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष रहे है।
विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 27 (4) की व्यवस्था के तहत पत्र निर्गत होने की तिथि से शेष अवधि तक प्रो0 तिवारी संकायाध्यक्ष पद पर रहेंगे। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह, वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एम.पी. सिंह, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. दिवाकर त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचरियों ने प्रो. तिवारी को बधाई दी।