-घंटों चली प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय के बाद सौंपा गया कार्यभार
अयोध्या। इलाहाबाद उच्च न्यायलय के लखनऊ खंडपीठ के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को का.सु. साकेत महाविद्यालय प्रबंध समिति ने रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर नर्वदेश्वर पांडेय को कार्यवाहक प्राचार्य की कुर्सी सौंप दी। वरिष्ठता को लेकर लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय से प्राचार्य पद का प्रभार दिए जाने की मांग की थी, जिस पर अदालत ने तीन दिन के भीतर आदेश का अनुपालन कराने को कहा था। कार्यवाहक प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी टीम गठित करनी शुरू कर दी है।
मुख्य नियंता और छात्र कल्याण अधिकारी को नियुक्त किया है। गौरतलब है कि प्रबंध समिति की ओर से वरिष्ठता सूची के आधार पर डॉ. अभय सिंह के कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किए जाने के बाद प्रो. नर्वदेश्वर पांडेय ने वरिष्ठता सूची पर आपत्ति दाखिल की थी और उपचार न मिलने पर उच्च न्यायालय का सहारा लिया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से उनको वरिष्ठ घोषित किया गया, लेकिन वरिष्ठता के आधार परकार्यवाहक प्राचार्य नहीं बनाया।
जिसको लेकर उन्होंने फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो अदालत ने 23 अगस्त को अपने आदेश में तीन दिन के भीतर फैसले का अनुपालन कराने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को दूसरी पहर कॉलेज परिसर में प्रबंध समिति की बैठक हुई। एक घंटे चली इस बैठक में वरिष्ठता के आधार पर प्रो. नर्वदेश्वर पांडेय को कार्यवाहक प्राचार्य की कुर्सी सौंप दी गई। उनकी नियुक्ति आयोग से स्थायी प्राचार्य के कार्यभार ग्रहण करने तक के लिए की गई है। प्रबंध समितिकी बैठक में संरक्षक डॉ. निर्मल खत्री, शैलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा, अविनाश चंद्रा समेत अन्य मौजूद रहे। प्रबंध समिति सचिव आनंद सिंघल ने प्रो. नर्वदेश्वर को कार्यवाहक प्राचार्य बनाए जाने और आयोग से चयनित डॉ. दानपति को एक माह का अवधि विस्तार दिए जाने की पुष्टि की है।
राम औतार मुख्य नियंता व डॉ. रवि चौरसिया छात्र कल्याण अधिकारी नियुक्त
प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. नर्वदेश्वर पांडेय ने रक्षा अध्ययन विभाग के डॉ. राम औतार को मुख्य नियंता व संस्कृत विभाग के डॉ. रवि चौरसिया को छात्र कल्याण अधिकारी नियुक्त किया है।
आयोग से चयनित प्राचार्य डॉ. दानपति तिवारी को एक माह का मौका
-उच्चतर शिक्षा आयोग की ओर से साकेत महाविद्यालय कॉलेज प्राचार्य के लिए चयनित डॉ. दानपति तिवारी को साकेत कालेज प्रबंध समिति ने पदभार ग्रहण करने के लिए एक माह का मौका दिया है। यह निर्णय शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में हुआ है। बताया गया कि डॉ. दानपति तिवारी के कार्यभार ग्रहण करने की मियाद इस माह 23 सितंबर को ख़त्म हो गई थी। वह अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिल पाने के चलते कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए थे। प्रबंध समिति के निर्णय के बाद अब वह 23 अक्टूबर तक प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।