शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ वैश्विक पटल पर स्थापित होने की दिशा में बढ़ रहा अवध विवि : ओ.पी. सिंह
अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विवि ने कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के नेतृत्व में उपलब्धियों को दर्ज किया है। इनके कार्यकाल में तमाम उल्लेखनीय पाठ्यक्रम व कार्य शुरू कराये गये। यह विचार विवि के निर्वाचित कार्यपरिषद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्र व ओम प्रकाश सिंह ने संयुक्त पत्रकार वार्ता मे व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह 4 मार्च को मनाया जायेगा। इस मौके पर विवि द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यों से लोगों को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. दीक्षित के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरन्तर वैश्विक पटल पर स्थापित होने की तरफ निरन्तर गतिशील है। उन्होंने कहा कि प्रो. दीक्षित के कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक नये पाठ्यक्रम शुरू किये गये शीघ्र ही रोजगारपरक स्किल डेवलेपमेंट पाठ्यक्रम भी शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि इन्हीं के कार्यकाल में पुरातन छात्रसभा का गठन किया गया, स्टेडियम निर्माण कार्य, बेगम अख्तर आडीटोरियम, लोहिया तालाब, अर्टांटिका सेंटर जैसे निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। भविष्य में पांच एकड भूमि में औषधीय क्षेत्र विकसित किया जायेगा जिसमें औषधीय महत्व के पौधे खासकर प्रभु राम से जुड़े पौधों को रोपित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि काफी टेबल भी शीघ्र ही उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही विवि परिसर में वाई फाई की सुविधा शुरू कर दी जायेगी।