अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने निजी अस्पताल के चालक की डण्डे से हमलाकर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित पीड़ित पूराकलंदर थाना क्षेत्र के टोनिया बिहारीपुर निवासी रेनू ऑर्थो मेमोरियल में काम करने वाले राजू पांडेय (40) पुत्र प्रदीप कुमार का कहना है कि अवध डाइग्नोस्टिक पर काम करने वाला महाजनी टोला चौराहा निवासी सुमित गुप्ता पुत्र सुधीर शुक्रवा की रात उनको लेकर अपने रिश्तेदारी में आयोजित शादी में गया था। वापस लौटे से गाड़ी चलाने के लिए न देने पर सुमित ने उसको थप्पड़ जड़ा और अभद्रता की।
शनिवार को ड्यूटी पर पहुंचा तो गाली-गलौच की और डंडे से हमलाकर दिया। जान से मार डालने की धमकी दी। मामले की जानकारी पर रिकाबगंज चौकी पुलिस को दी गई है।