डॉ .अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुई खेल कूद चयन प्रतियोगिता
अयोध्या। खेल कूद ओपेन चयन प्रतियोगिता डॉ अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जिसमें पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा मोतीनगर अयोध्या की बालिका खिलाड़ियों का रहा दबदबा। शिवानी शर्मा फर्राटा दौड़ में प्रथम स्थान, भाला फेंक में प्रथम, लम्बी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुस्कान चौहान ने लम्बी कूद में द्वितीय,भाला फेंक में द्वितीय,1500मी दौड़ में द्वितीय,स्थान प्राप्त किया। अंशिका साहू ने 1500मी में प्रथम, लम्बी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया।सविता यादव ने800मी दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सलोनी ने भाला फेंक में तृतीय,5000मी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।800मी में शालू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आरती वर्मा ने 1500मी दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। साधना यादव ने 3000मी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग में लवकुश चौहान ने 100मी में प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके चौहान,प्रतिज्ञा चौहान, विजय लक्ष्मी मिश्रा, कंचन वर्मा,वह खेल प्रशिक्षक मुस्तफा अली ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर धन्य वाद दिया।