अयोध्या। शुक्रवार की सुबह मंडल कारागार में बंदियों ने एक विचाराधीन बंदी की पिटाई कर दी। घायल बन्दी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित अहिरौली गांव निवासी दिलीप विश्वकर्मा के खिलाफ वर्ष 20 20 में पूराकलंदर थाने में दुष्कर्म और मारपीट का मामला पंजीकृत हुआ था। प्रकरण में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। तभी से वह कारागार में है।
आरोप है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे साथी विचाराधीन बंदियों ने दिलीप की कारागार में पिटाई की, जिसके चलते पहले उसे कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया।पीड़ित के अधिवक्ता आकाशदीप सिंह ने बताया कि सिर में सात टांके और पेट तथा शरीर पर गंभीर चोट के बावजूद उसको शाम को ही जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर फिर कारागार अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने अदालत से पीड़ित की सुरक्षा और हमला करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कार्रवाई की मांग की है।