स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : एम.पी. अग्रवाल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

– जल जीवन मिशन को लेकर मण्डलायुक्त ने की बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को गृह जल संयोजन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। सभी अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था इस योजना के तहत दिये गये कार्यो एवं लक्ष्य को समय से पूरा करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को इस योजना से आच्छादित कराया जा सकें। बैठक में मण्डल में जल जीवन मिशन के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आपूर्ति की स्थिति, विद्यालयों में जल आपूर्ति, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन/रेट्रोफिटिंग योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट, जल जीवन मिशन के तहत चयनि ग्रामों में स्थल का चयन, अधूरी एवं नवीन परियोजनाओं सहित मण्डल के कई परियोजनाओं पर समीक्षा की। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन/रेट्रोफिटिंग योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु परियोजनाओं में अयोध्या में 17, बाराबंकी में 50, सुल्तानपुर में 27, अम्बेडकरनगर में 13, अमेठी में 22 सहित कुल 129 परियोजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें अम्बेडकरनगर जनपद 91 प्रतिशत की प्रगति रही जबकि अमेठी में 87, अयोध्या में 79, बाराबंकी में 78 व सुल्तानपुर में 82 प्रतिशत की प्रगति का प्रतिशत रहा। पूरे मण्डल में 129 परियोजनाओं में योजनाओं में जल संयोजकों की संख्या 23738, कुल स्वीकृति प्राक्कलन के अनुसार गृह संयोजक का वार्षिक लक्ष्य पूरे मण्डल में 11 लाख 7006 रहा जबकि मार्च 2021 तक संयोजन का लक्ष्य 62859 तथा लक्ष्य के सापेक्ष मण्डल की प्रगति 62763 रही। विद्यालयों में जल आपूर्ति के तहत अम्बेडकरनगर में 1534, अयोध्या में 1651, अमेठी में 1410, बाराबंकी में 2626 व सुल्तानपुर में 2063 विद्यालयों की संख्या है इस तरह पूरे मण्डल में 9284 विद्यालय है। मण्डल में कुल 10435 विद्यालय है, जिसमें 7268 विद्यालयों में जल आपूर्ति के कनेक्सन है। मण्डलायुक्त ने अधूरी एवं नवीन परियोजनाओं में अमेठी में 11, अम्बेडकरनगर 3, अयोध्या में 7, बाराबंकी में 6 व सुल्तानपुर में 11 कुल मण्डल की 38 परियोजनाओं की समीक्षा की जिसमें 20 परियोजना पूर्ण एवं संचालित है। आयुक्त ने उपस्थिति अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में जाये योजनाओं को देखे, योजनाओं का स्थलीय सत्यापन करें, जहां भी समस्यायें आ रही है उन्हें सम्बंधित अधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी से मिलकर सार्टआउट करायें और बैठक में अनुपस्थिति अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनीता यादव, अधिशाषी अभियन्ताओं सहित ईएमआई व कार्यदायी संस्था के अधिकारी तथा मण्डल के सम्बंधित जनपदों के सम्बंधित विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya