प्रधान संघ प्रदेश सचिव ने कोरोना योद्धाओं को दिया मास्क व सैनिटाइजर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रुदौली। समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ ने कोविड-19 महामारी के दौर में अपनी जान को जोखिम में डालकर करोना योद्धा के तौर पर समाज एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने वाले पत्रकारों को मास्क व सैनिटाइजर भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वर्तमान संकट की घड़ी में बेसहारा गरीबों ,प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है। रुदौली क्षेत्र के विभिन्न गांव रौजागांव, टांडा खुलासा, मटौली, गनौली, सुलेमानपुर, खुर्दहा, दीवाली,सीवन वाजिदपुर, राममऊ,हाडमऊ, राम जानकी पुरवा, चौहान पुरवा, कुसहा आदि एवं कस्बा रुदौली में जरूरतमंदों के दरवाजे पर जाकर व रौजागांव चीनी मिल गेट स्थित कैंपस कार्यालय पर सब्जी, राशन ,सामग्री एवं नगद सहायता देकर लाकडाउन के शुरुआती दौर से मदद की गई है। यही नहीं प्रवासी मजदूरों को भी बिस्कुट, पानी और भोजन मुहैया कराकर उनका दुख बांटने का प्रयास किया गया ।इस नेक कार्य में उन्हें अपने छोटे भाई मो. आसिफ, शौकत अली ,सोनू विश्वकर्मा ,मो. कासिम का भी लगातार सहयोग मिलता रहा ।सपा अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इं.सरफराज नसरुल्लाह ने मो. आरिफ द्वारा कोरोना काल में की गई जनसेवा की सराहना करते हुए इसे एक इबादत बताया। समाज के सक्षम लोगों से इस संकट की घड़ी में बेसहारा, गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

इसे भी पढ़े  ब्लड बैंक के सौंदर्यीकरण का सीएमएस ने किया उदघाटन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya