गोसाईगंज। सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव टी वेंकटेश ने गोसाईंगंज नगर पंचायत का निरीक्षण किया इस दौरान प्रमुख सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत की हकीकत परखी। अन्य खामियों पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार को सुधारने के दिशा निर्देश दिए। बता दें गोसाईगंज नगर पंचायत पहुंचे प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश के निरीक्षण से पहले डीएम अनुज कुमार झा सीडीओ अभिषेक आनन्द एसडीएम सदर आयुष चौधरी तैयारियों में जुटे रहे। जिससे किसी भी प्रकार की कोई खामी ना मिले। इस के लिए एसडीएम सदर आयुष चौधरी सुबह 8 बजे नगर पंचायत पहुँच कर निरीक्षण कर खामियों को लेकर मातहतों को सुधारने के दिशा निर्देश दिया बावजूद निरीक्षण पर पहुंचे। प्रमुख सचिव ने नगर पंचायत के रखरखाव व परिसर के आसपास सफाई व्यवस्था देख कर अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार की थपथपाई पीठ। उन्होंने गोसाईगंज नगर पंचायत के आय संबंधित जानकारी प्राप्त किया गोसाईगंज नगर को मॉडल व कहां गौशाला नगर पंचायत के द्वारा गोसाईगंज के निकट धारूपुर गांव में गौशाला बनाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। प्रमुख सचिव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण करना था। लेकिन किसी कारण बस वहां का निरीक्षण नहीं कर पाए। वहीं प्रमुख सचिव सिंचाई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की हकीकत परखी कि वह लोगों तक कितना पहुंच रही हैं कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ पाने से वंचित तो नहीं हो पा रहा है इसके साथ ही नगर के विकास की भी जानकारी ली गई जिसमें सड़क पानी और आवास चर्चा की गई। इस मौके पर जिला अधिकारी अनुजा एसडीएम सदर चौधरी नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन नगर पंचायत कर्मचारी वाह नगर वासियों ने उन्हें गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। वहीं दूसरी तरफ नगर के समाजसेवियों द्वारा ज्ञापन प्रमुख सचिव को देना चाहा तो प्रमुख सचिव ने एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए कहा कहां कि उनके माध्यम से हम तक पहुंच जाएगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad औचक निरीक्षण गोसाईंगंज नगर पंचायत टी वेंकटेश
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …