-गांधी सभागार में पीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के मौके पर शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधी बात चीत की। तथा किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ की 11वीं किश्त हस्तान्तरित की गई।
प्रधानमंत्री के किसान संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अयोध्या में मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में किया गया। सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, डीएम नितीश कुमार, सीडीओ अनिता यादव सहित जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रसारण कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ’आयुष्मान भारत’ के 5 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 11 लाभार्थियों को कुल 68890000.00 रुपये का चेक दिया गया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल 1,74000 कृषकों के खाते में 11वीं किश्त के तहत 34,87,96000.00 रुपये खाते में भेजी गई। सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक पात्र लाभार्थी को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है और इसको पूर्ण करने में जिला प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है।