शिक्षक समस्याओं को लेकर आग बबूला प्राथमिक शिक्षक संघ

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-समस्याओं के त्वरित निस्तारण न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

अयोध्या। शिक्षक समस्याओं के निस्तारण ना होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ आग बबूला हो गया है। जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद स्तर पर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए विगत 15 जुलाई को लिखित ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया था लेकिन उनके समाधान के लिए कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। जब शिक्षकों को दंडित करने की बात होती है तो त्वरित गति से निलंबन वेतन कटौती आदि कार्रवाई हो जाती है लेकिन शिक्षकों के न्यायोचित कार्यों को करने में विभाग द्वारा उदासीनता बरती जा रही है जो नाकाबिले बर्दाश्त है। श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय से मिला। शिक्षकों के वेतन, एरियर, चयन वेतनमान आदि समस्याओं के त्वरित निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

नवनियुक्त एवं अंतर्जनपदीय शिक्षकों के वेतन व एरियर में हीला हवाली, चयन वेतनमान की पत्रवलियों की स्वीकृति में विलम्ब,22-बी के लाभ संबंधित पत्रावली,मानव संपदा पोर्टल पर अंकन न होने के कारण उपार्जित अवकाश में समस्या,खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर तीन-तीन कंप्यूटर सहायकों की तैनाती का विवरण तथा तैनाती के बावजूद शिक्षकों से कार्य लिए जाने, निशुल्क पुस्तकों का अधूरा वितरण आदि समस्यों को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से आक्रोश व्यक्त किया है। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा किया तो अधिकारियों का कार्यालयों के बाबू पर नियंत्रण नहीं रह गया है अथवा उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है फल स्वरूप शिक्षकों की पत्रावली या दो दो तीन तीन महीने तक लंबित है।

इसे भी पढ़े  नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त समस्याओं के निराकरण है 4 अक्टूबर तक समाधान नहीं होता है तो 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी और शासन प्रशासन को विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही से अवगत कराया जाएगा।जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ,आरिफ खान, अरविंद पाठक, शैलेंद्र वर्मा, मोहम्मद आरिफ, सतेंद्र गुप्ता, समीर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्राणेश रावत, चरण आधार मौर्या,तहसीन बानो,अनिल सिंह,रविंद्र गौतम, महेंद्र यादव, भगवती गुप्ता, राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला,अविनाश पांडे मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह, संजय सिंह,प्रह्लाद, आदि मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya