अयोध्या। अकादमिक रिसोर्स पर्सन को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को हुई बैठक में अकादमिक रिसोर्स पर्सन की चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा प्रेरणा ऐप को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय स्तर पर आंदोलन आंदोलनरत है ।संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के निर्देश पर प्रेरणा एप्प का समर्थन करने वाले या उसे लागू होने में कहीं से भी सहयोग की भूमिका वाले शिक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा ।बैठक का संचालन कर रहे जिला मंत्री अजीत सिंह ने कहा की केआरपी और एसआरजी में चयनित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं संघ के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ,यदि वह संघ में निष्ठा रखते हुए अपने पद से त्यागपत्र नहीं देते हैं उन्हें भी संगठन से निष्कासित कर दिया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों का एकमात्र संगठन है और शिक्षक हित से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा ।
जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया की संगठन ऐसे शिक्षकों का बहिष्कार करेगा जो निजी स्वार्थ हेतु प्रेरणा आयोग के लागू होने की कड़ी बनने जा रहे हैं ।उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा ऐसे शिक्षकों की संगठन में पुनः वापसी असंभव है और शिक्षकों के बीच में वह बेनकाब भी हो चुके हैं। जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने कहां किस संगठन में अनुशासनहीनता को कोई स्थान नहीं है बैठक में जिला कार्यसमिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अकादमिक रिसोर्स पर्सन प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनाया सख्त रुख
Check Also
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद से 98 करोड़ की 23 परियोजनाओं की मिली स्वीकृति
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई नियोजन एवं विकास समिति की बैठक अयोध्या। श्री अयोध्या जी …