Breaking News

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कार्यवहिष्कार की तय की रूपरेखा

  • 29, 30 व 31 अगस्त को होगा कार्यवहिष्कार

  • कहा पुरानी पेंशन लागू होने तक जारी रहेगा संघर्ष

फैजाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला एवं ब्लाक कार्यसमिति की संयुक्त बैठक करके तीन दिन तक कार्यवहिष्कार को सफल बनाने की रुपरेखा तय की।अध्यक्षता कर रहे नीलमणि त्रिपाठी ने दुहराया कि पुरानी पेंशन लागू होने तक संघर्ष जारी रहेगा।उनहोने कहा कि ‘पेंशन नहीं तो वोट नहींष् संकल्प है जिसको हम कर दिखाएंगे।बैठक में विगत नौ अगस्त के धरना प्रदर्शन के बाद भी अनदेखी करने पर नाराज शिक्षक नेता सरकार पर जम कर बरसे ।सत्ता से बाहर जाने कि चेतावनी दी।बैठक में ब्लाक अध्यक्ष व मंत्रियों को पोस्टर पंपलेट सौपकर संगठन ने शिक्षकों के बीच सघन जागरूकता अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उप्र के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में एकमात्र मांग पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कि है जिसके तहत नौ अगस्त को पूरे सूबे में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।लेकिन सरकार के अनदेखी के बाद दूसरे चरण में 29, 30 व 31 अगस्त को कार्यवहिष्कार होगा। तीनदिन तक चाकडाउन करके शिक्षक दोपहर को तहसील मुख्यालय पर एकत्र होकर सभा करगें।अंतिम दिन ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन की मांग करेंगें।बैठक करके रणनीति बनाई गयी जिसमें शिक्षक नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली।शहर में स्थित एक होटल में आयोजित बैठक का संचालन जिलामंत्री अजीत सिंह ने किया।जिलाकोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, अजय सिंह, संतोष यादव, प्रेमलता गुप्ता, जयहिंद, महेंद्र, विजय यादव, मुकेश,अमरनाथ, आषुतोष, अनिलसिंह, रामगोपाल, रविंद्र,भगवती यादव,सत्येंद्रपाल सिंह, उद्धवश्याम समेत दर्जनों शिक्षक नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  सीएम योगी ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया मिल्कीपुर उपचुनाव विजय का मंत्र

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार

-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.