रूदौली। शिक्षा क्षेत्र रूदौली के प्राथमिक विद्यालय भदावल परिसर में जलजमाव से छात्र-छात्राओं को बेहद परेशानी हो रही है। वहीं शिक्षकों को भी विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है। नौनिहालों को शिक्षा लेने के लिए उन्हें पहले पानी व कीचड़ मे होकर गुजरना पड़ रहा है। जल जमाव के चलते सामूहिक प्रार्थना भी बरामदे में कराया जा रहा है, जहां जगह कम पड़ने के कारण सभी बच्चे सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं। रसोई घर के दरवाजे तक गंदा पानी जमा है, जिससे बच्चों के दोपहर का भोजन भी दूषित होने की संभावना बनी हुई है।शिक्षकों के अनुसार जलजमाव का मुख्य कारण पानी निकासी न होना है।वही एबीएसए यज्ञ नरायन वर्मा ने बताया कि जलभराव की समस्या की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
प्राथमिक विद्यालय भदावल में भरा पानी, हो रही परेशानी
4
previous post