अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के छोटी छावनी के निकट स्थित जानकी रमनकुंज के बाबा ने अज्ञात कारणवश अपने बदन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। गम्भीर रूप से झुलसे बाबा को रमनकुंज के गंगाराम ने लाकर जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया।
जानकी रमनकुंज के 55 वर्षीय बाबा हरिदास पुजारी का कार्य करते थे। मंगलवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे उन्होंने अपने बदन पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा लिया। मन्दिर में मौजूद लोगों ने किसी तरह कम्बल आदि डालकर आग बुझाया और उन्हें लाकर जिला चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती कराया। इमरजेंसी ड्यूटी पर नियुक्त डा. वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि बाबा हरिदास 75 प्रतिशत झुलस गये हैं उनका जीवन खतरे में है बाबा का इलाज चिकित्सालय में भर्ती कर किया जा रहा है।
11
previous post