डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
फैजाबाद। उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की नियत से भाजपा सरकार द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल में वृद्धि किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने किया, बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया अपने चहेते पूंजीपतियों के मुनाफे पहुंचाने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस जमाने में जब कच्चा तेल 165 पर डाला हुआ करता था तब डीजल एवं पेट्रोल 70 से ज्यादा नहीं था आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम होने के बावजूद लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि देश के किसानों नौजवानों की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है और नौजवानों में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है ऐसे में भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की नियत से लगातार कार्य कर रही है वह निंदनीय है कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व जिला उपाध्यक्ष पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक मैं भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा की जब से देश एवं प्रदेश में भाजपा सरकारें आई हैं तब से लगातार महंगाई चरम सीमा पर पहुंच रही है और डीजल पेट्रोल में लगातार बेतहाशा वृद्धि कर सरकार ने स्पष्ट कर दिया उसकी कार्यशैली अपने चहेते उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की है ऐसे में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ जिलेभर में जनसंवाद स्थापित कर इनकी असली चेहरे को जनता के सामने बेनकाब करेगी नेताओं ने आरोप लगाया की रिफाइनरी में शोधित कर के मुनाफा जोड़ने के बाद भी आज तेल की कीमत 35, 40 होनी चाहिए लेकिन चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने की नियत से आज डीजल 71 तथा पेट्रोल 88रुपए में बिक रहा है जो जनता के साथ घोर अन्याय है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ, पीसीसी सदस्य अशोक कनौजिया, सुरेंद्र सिंह सैनिक, युवक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष करण त्रिपाठी ,सेवा दल के संजय वर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री फ्लावर नकवी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष मंसाराम यादव, अंकित जैन, मोहम्मद आरिफ ,विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह लल्ला ,अखिलेश गौतम ,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।