अयोध्या। प्रेस क्लब अयोध्या के श्रृंगार हाट स्थित कार्यालय में पुर्नगठन बैठक की गयी। निर्वाचन प्रबंधक हरिशंकर सफरीवाला की मौजूदगी में प्रेस क्लब का गठन करते हुए अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी को पुनः बनाया गया।
अन्य पदाधिकारियों में महासचिव पुनीत मिश्रा, उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव, सचिव के.बी. शुक्ला, संयुक्त सचिव अनूप कुमार, उप मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव व अतुल चौरसिया, कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मौर्य को बनाया गया। संरक्षक मण्डल में महंत योगी आदित्यनाथ, महंत नृत्य गोपालदास, महंत सुरेश दास, महंत जनमेजय शरण, शिव नारायण दास व पत्रकार के.के. शुक्ला, राजेन्द्र सोनी, जगदीश प्रसाद शुक्ला को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में चंदन श्रीवास्तव, अरविन्द गुप्ता, देवर्षिराम त्रिपाठी, दधिबल कुमार तिवारी, सूर्यांश मिश्रा, अबुल बसर खान, शिव सामंत मौर्य, वीरेश कुमार श्रीवास्तव, वैभव तिवारी बाबा, सत्य प्रकाश अग्रहरि, नितिन मिश्रा, महेश आहूजा, गोविन्द चावला, अतुल नारायण, शरद शर्मा, रघुवरशरण, कमलाकांत सुन्दरम को नामित किया गया है। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और क्लब की आधारशिला व शिलान्यास करने के लिए समय मांगेगा।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …