फाइलेरिया अभियान को लेकर हुई तैयारी बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। दर्शननगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह के द्वारा की गई बैठक में फाइलेरिया के बारे जिला मलेरिया अधिकारी एम् ए खान ने बताया कि फाइलेरिया एक प्रकार के कृमि निमेटोड परजीवी “वुचेरेरिया बाइक्रोफ़्टी” द्वारा होने वाला रोग है यह एक विशेष प्रकार के मच्छर के द्वारा फैलता है जिसे हाथी पाव, फील पाव आदि नामो से भी जाना जाता है। इस रोग मे व्यक्ति के शरीर के लटके भागो विशेषकर पैरो मे सूजन आ जाती है। सर्वे का उद्देश्य जन समुदाये मे फाइलेरिया परजीवी के घनत्व का आंकलन करना तथा इस रोग की रोकथाम के लिए फाइलेरिया की दवाओ के बारे रोगियो को लोगो को जागरूक करना इसी को लेकर संवेदीकरण किया गया।
17 फ़रवरी से 29 फ़रवरी तक जिले में चलने वाले अभियान से पहले 4 दिनों तक माइक्रो फाईलेरिया सर्वेक्षण होगा इसके लिए जिले की 4 रेंडम व 4 सेंटीनल स्थानों का चयन किया गया है प्रत्येक स्थान से न्यूनतम 500 रक्त पट्टिका बनाई जायेंगी। 20 से 23 जनवरी तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में 8 जगहों पर रात में साढ़े 8 बजे से 12 बजे तक कैम्प लगाकर लोगो के खून का नमूना(सैम्पल) लिया जायेगा द्य उनकी जांच में फाइलेरिया मिलने पर मरीज का उपचार होगा नाईट ब्लड सर्वे के लिएसेंटिनल साइट में सोहावल ब्लाक कुदर्खा खुर्द,मवई के रानीमऊ, मिल्कीपुर के इनायतनगर गॉव और अर्बन में बल्लाहाता में और रेंडम साइट ब्लाक पूराबाजार के राजेपुर हैरिटनगंज अछौरा ,बीकापुर के रामपुरभगन गॉव और अर्बन में रेतिया में कैम्प लगेंगे। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी अंसार अली एवं जिला मलेरिया अधिकारी एम् .ए खान फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट ,आदि लोग उपास्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya