-तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
अयोध्या। तीन दिवसीय प्रभु झूलेलाल महोत्सव की तैयारी बैठक संस्था अध्यक्ष मोहन मंध्यान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक की जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता पुरूषोत्तम दासवानी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रभु झूलेलाल महोत्सव की प्रथम संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभु झूलेलाल मंच रामनगर कालोनी पर प्रस्तुत किया जायेगा तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
20 अगस्त को आर्ट प्रतियोगिता तथा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन बचपन स्कूल के प्रांगण में किया जायेगा तथा 21 अगस्त को रामनगर कालोनी से भव्य शोभा यात्रा जिसमें सम-सामयिक विषयों पर झांकियाँ निकाली जाती हैं तथा पूज्य बहिराणा साहब शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण होता है। महोत्सव के सम्बन्ध में सिन्धु सेवा समिति के पदाधिकारी मोहन मंध्यान की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह से मिले। महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखने की अपील की।
बैठक में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश अंदानी, गिरधारी चावला, अमृत राजपाल, कमलेश केवलानी, राकेश तलरेजा, गोविन्द चावला, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, विजय लखमानी, संदीप मंध्यान, विनोद हिंगोरानी, सौरभ लखमानी, संजय वलेचा, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, सुनील मंध्यान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।