-पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां
-1850774 मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं 2168 मतदेय स्थल
अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की संपूर्ण तैयारियों के साथ प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मतदानकर्मियों को शनिवार को हवाई पट्टी से रवाना किया। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान जरूर करने की उच्चाधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है।
विधानसभा चुनाव के लिए जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 2168 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जहां 1850774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्भीकता के साथ मतदान कराने को प्रशासन ने कटिबद्धता जताई है। इसके लिए संपूर्ण तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के साथ हवाई पट्टी पर बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
मजिस्ट्रेटों को दिए गए विशेष निर्देश
-जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतदान दिवस रविवार को सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण कर चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं। संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी बनाएं रखें। एसएसपी शैलेश पांडेय ने पोलिंग पार्टियों के सुगम यातायात व्यवस्था करने के निर्देश यातायात पुलिस अधिकारियों को दिए।
आईजी केपी सिंह ने भी हवाई पट्टी पर पहुंचकर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की। कहा कि संवेदनशील बूथों के साथ साथ जनपद के सभी क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण में लोक पर्व मतदान दिवस को सम्पन्न कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पार्टियां पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दी गई हैं जिन्हें प्रत्येक दशा में सम्बंधित क्षेत्र में समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्षेत्र के सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
कुल मतदाता- 1850774
पुरुष मतदाता- 982745
महिला मतदाता-867896
तृतीय श्रेणी मतदाता-133
कुल मतदेय स्थल-2168
महिला बूथों की संख्या-10
मॉडल बूथों की संख्या-79
क्रिटिकल बूथों की संख्या- 429
करें मताधिकार का प्रयोग, मजबूत होगा लोकतंत्र : डीएम
-जिलाअधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने जनता से अपील की है कि मतदान दिवस 27 फरवरी रविवार के दिन प्रातः 7 बजे से अपने-अपने मतदान केन्द्रों परपहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जनपद में रिकार्ड मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करें। कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन जनपद में शासकीय अवकाश की घोषणा की जा चुकी है।
जिसका मुख्य उद्देश्य पांचों विधानसभाओं में रिकार्ड मतदान कराना है। इमरजेंसी सुविधाएं को छोडक़र सभी कार्यालय एवं संस्थाएं बंद रहेंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदाताओं को अपने साथ बीएलओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी मतदान पर्ची के साथ अपना वोटर कार्ड या फिर आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
मतदान केंद्र में प्रतिबंधित रहेगा इलेक्ट्रिक उपकरण
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण कोई भी मतदाता मतदान केन्द्रों पर नहीं ले जा सकेगा। आयोग ने प्रतिबंध लगाया है। साथ ही बूथों पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए 6 फिट की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करें। प्रत्येक बूथ पर प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में मतदाता का नाम और पहचान पत्र का मिलान किया जाएगा, जिसके बाद अंगुली पर अमिट स्याही लगेगी। मतदाता के हस्ताक्षर के बाद ईवीएम का बटन दबाएंगे। दिव्यांगों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैप व व्हील चेयर, दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि के साथ ईवीएम, मतदाता सहायता बूथ, सांकेतिक चिन्ह, विशेष स्वयंसेवक आदि व्यवस्था है।
मतदाता कार्ड नहीं है तो अन्य कार्ड भी मान्य
-जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रिकॉर्ड मतदान के लिए मतदाताओं के पास एपिक कार्ड न होने पर अन्य फोटो पहचान पत्र दिखाकर मताधिकार का प्रयोग करने की व्यवस्था है। मतदाताओं को पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों के फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आफिस से जारी आई कार्ड के अलावा यूडीआईडी कार्ड से अपना मतदान कर सकेंगे।