अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 12 मार्च, को आयोजित होने वाले 25 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां के सम्बन्ध में बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने शिक्षको के साथ रिहर्सल किया। दीक्षांत समारोह की शोभा-यात्रा सर्वप्रथम कौटिल्य प्रशासनिक भवन से शुरू होकर स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में विश्वविद्यालय के शिक्षक विभिन्न अतिथियों की भूमिका में रहे। सभागार में छात्राओं द्वारा कुलगीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति हुई। इसके उपरांत कुलपति प्रो0 सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन का रिहर्सल किया गया। इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। मंच पर मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, कुलसचिव उमानाथ उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह का संचालन प्रो0 अशोक शुक्ल ने किया।
25 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के क्रम कुलपति प्रो0 सिंह ने प्रातः 10ः30 बजे परिसर में 65 बटालियन एनसीसी के कैटेडों की तैयारियों को परखा। कुलाधिपति को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का रिहर्सल भी किया गया। इसके साथ ही कौटिल्य प्रशासनिक भवन से निकलने वाली दीक्षांत समारोह की शोभा-यात्रा का निरीक्षण कर तैयारियों को शीघ्र ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। दीक्षांत समारोह में कोविड-19 को देखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर कार्य किया जा रहा है। इस बार के दीक्षांत समारोह में कुल 115 स्वर्ण प्रदान किए जायेंगे जिसमें कुलाधिपति के स्वर्ण पदक के रूप 70, कुलपति स्वर्ण पदक 28 एवं दान स्वरूप स्वर्ण पदक में 17 स्वर्ण पदक छात्र-छात्राओं प्रदान किए जायेंगे। स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं को कुल 777 उपाधि प्रदान की जायेगी। पीएचडी उपाधि कुल 24 शोधार्थियों को दी जायेगी। दीक्षांत समारोह की तैयारियों का 11 मार्च, 2021 को सांय 4 बजे फाइनल रिहर्सल किया जायेगा। रिहर्सल के समय विश्वविद्यालय शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya अवध विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियों का किया गया रिहर्सल
Check Also
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : तीन दिन फिर राममय रहेगी अयोध्या
– 11 से 13 जनवरी तक होंगे यज्ञ, अनुष्ठान व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोध्या। श्रीराम …