पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 34 राउंड में पूरा हो जाएगा
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना कल 10 मार्च 2022 को प्रातः 08 बजे से राजकीय इन्टर कालेज अयोध्या में शुरू होगी। जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 34 राउंड में पूरा हो जाएगा, वि0स0 रुदौली में 31 राउंड, वि0स0 मिल्कीपुर(अ.जा.) में 33 राउंड, वि0स0 बीकापुर में 31 राउंड, वि0स0 अयोध्या में 30 राउंड एवं वि0स0 गोसाईगंज में 34 राउंड तक मतगणना का कार्य चलेगा। मतगणना को शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा का इंतजाम किया गया है एवं सम्पूर्ण मतगणना कार्य कैमरे की निगरानी में सम्पादित किया जायेंगा। पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट की गिनती तत्पश्चात ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।
इसके लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गयी है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की गिनती बूथों के हिसाब से अलग-अलग राउंड की संख्या में होगी। मतगणना के बाद ईवीएम से निकले वोटों की क्रॉस चेकिंग की जाएगी। इसके लिए अलग से विधानसभा वार एक-एक टेबल लगाई गयी है। मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। वोटों की गिनती के लिए जीआईसी परिसर के बाहर और अंदर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये है। प्रत्येक विधानसभा स्थल के मतगणना स्थल के बाहर की ओर फोर्स की तैनाती रहेगी। प्रवेश और निकास मार्ग पर भी सुरक्षा कर्मी रहेगे। मतदान कार्मिक प्रातः 07 बजे राजकीय इन्टर कालेज में पहुचकर सम्बन्धित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर से सम्पर्क कर अपने-अपने स्थान को ग्रहण करेंगे। मतगणना के दौरान किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व अभद्रता की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
बंद रहेंगी सभी शराब की दूकानें
– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना का सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया है कि मतगणना के दिन 10 मार्च को सम्पूर्ण दिवस में जनपद की समस्त आबकारी दुकानें (देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, बार, भांग एवं एफ0एल0 16/17 की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा देशी शराब, विदेशी मदिरा एव बीयर के थोक दुकानें) पूर्णतया बन्द रहेंगी। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो की मात्रा का न संचय करेगा, न ही वितरण करेगा और न ही लेकर चलेगा। उल्लंघन की स्थिति में अनुज्ञापियों/दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उ0प्र0 आबकारी अधिनियम 1910 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
मतगणना के लिए इंजीनियर्स की तैनाती
– जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 10 मार्च 2022 मतगणना के लिए इंजीनियर्स की तैनाती निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है, जिसके क्रम फैज अहमद सिद्दीकी, मनीष चंद्र शर्मा, मनोज गुलाब अहर, लक्ष्मी नारायण एवं बोमागोनी मधु की जनपद अयोध्या में तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए बी0ई0ओ0 बैंगलोर द्वारा नामित/तैनात किए गए इंजीनियर्स के माध्यम से मतगणना के समय यथाआवश्यक सहयोग लेना सुनिश्चित करें।