-तीन दिवसीय श्री रामोत्सव का शुभारम्भ शनिवार को
अयोध्या। भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या के सुरसर मंदिर में देव दीपावली आयोजित भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर इनक्रेडिबल इंडिया व अखिल भारतीय जय गुरु संप्रदाय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री रामोत्सव व अयोध्या लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारी हुई पुरी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व जय गुरु संप्रदाय के आचार्य किंकर विट्ठल रामानुज महाराज के साथ रामनगरी अयोध्या के विशिष्ट संत धर्माचार्य के सानिध्य में शनिवार 5 नवंबर को शाम 5ः30 बजे 350 विधवा महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का होगा शुभारंभ तैयारियां हुई पुरी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश चंद्र शर्मा आरएसएस, राजकुमार संपादक कमल ज्योति पत्रिका, लल्लू सिंह सांसद, वेदप्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या, ऋषिकेश उपाध्याय मेयर अयोध्या होंगे शामिल। दीपोत्सव के बाद एक बार फिर श्री रामोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आ रहे हजारों लोग देखेंगे दीपोत्सव जैसा नजारा।कार्यक्रम के संयोजक प्रियानाथ चट्टोपाध्याय ने बताया की 5ः30 बजे उद्घाटन के बाद शाम 6ः30 बजे लेजर सो और उसके तुरंत बाद शाम 6.40 श्यामसुंदर बंदो बैंड के बाद , पहले साहित्यिक सत्र में शाम 7 बजे महंत पवन शास्त्री व महंत दिलीप दास के मध्य श्री राम और भारत मिलन पर होगी मार्मिक चर्चा।
शाम 7ः45 पर मीता पंडित के साथ श्री राम भजन और रात्रि 8ः45 पर आई ए एस श्रीमती के वी. ललितालक्ष्म निर्देशक निफ्ट और अर्जुन चक्रवर्ती के साथ श्री रामायण और प्रशासन में इसका प्रभाव पर चर्चा की जाएगी और पहले दिन की समापन बेला का अंतिम कार्यक्रम 9.20 संजय हरेन द्वारा श्री राम के भजन से होगा। रात्रि 10 बजे सभी को प्रसादम वितरण के साथ होगा समापन द्वितीया दिवस 6 नवंबर को फिर शाम 5ः30 बजे से कार्यक्रम का होगा शुभारंभ।