मित्रसेन यादव की स्मृति में सम्मानित होंगे छात्र-छात्राएं व संघर्ष के साथी
अयोध्या। सात सितंबर को गरीबों के मसीहा पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें किसान इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं व स्वर्गीय मित्रसेन यादव के साथ संघर्ष करने वाले साथियों का सम्मान होगा। कार्यक्रम के सह संयोजक ओमप्रकाश ओमी ने जानकारी देते हुए बताया कि चौथी पुण्यतिथि के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई मौजूद रहेंगे। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, विधान परिषद सदस्य एवं पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता शुभचिंतक अन्य दलों के नेता और कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। चौथी पुण्यतिथि की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं गीतों के माध्यम से स्वर्गीय मित्रसेन यादव को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम स्थल किसान इंटर कॉलेज का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय मित्रसेन यादव बाबूजी ने हमेशा हर वर्ग के लोगों की लड़ाई को पूरी दमदारी के साथ लड़ा और न्याय दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात अच्छे नहीं हैं अपराधों की बाढ़ आ चुकी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश सरकार सभी मोर्चों और मुद्दों पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है। उन्होंने कहां की पुण्यतिथि के बाद समाजवादी पार्टी बड़ी तैयारी के साथ बड़ा आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि के बाद शीघ्र ही बाबूजी के संघर्षों की पुस्तक का प्रकाशन होगा जिसकी जिम्मेदारी शहीद शोध संस्थान निदेशक सूर्यकांत पांडे को दी गई है।