मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के सत्र 2019 -20 की परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं सभी फैकल्टी में कोरोना संकट के चलते लाकडाउन के निर्णय के उपरांत ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा किये जाने के निर्देश के क्रम में शिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने इस संदर्भ में सभी महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ जूम पर ऑनलाइन समीक्षा की और यह निर्णय लिया कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत अब निर्धारित कैलेंडर के अनुसार विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। कुलपति ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन परीक्षा की दृष्टि से बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र तैयार करें और इन्ही से औचक चयन कर परीक्षा सम्पन्न कराई जा सके। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत छात्र छात्राओं के मोबाइल नम्बर, मेल आईडी तथा उनकी वर्तमान लोकेशन प्राप्त कर ली गयी है। ऑनलाइन बैठक में शिक्षकों ने अवगत कराया कि पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है। इसके लिए कुलपति के निर्देश के बाद प्रत्येक महाविद्यालय में प्रति 20 छात्र पर शिक्षक के रूप में एक मानीटर भी नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा अधिष्ठाता को ऑनलाइन शिक्षण कार्य की प्रगति से लगातार अवगत कराया जाता रहा है। कुलपति की ऑनलाइन बैठक में कुल 97 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
5