मतदान प्रशिक्षण के साथ बताई गई सावधानियां

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अच्छे आचरण के लिए मतदानकार्मिकों को दी गई सीख

अयोध्या। का.सु. महाविद्यालय अयोध्या में विधानसभा चुनाव को लेकर दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।  मतदानकार्मिकों को अच्छे आचरण के साथ किसी राजनीतिक दल की चर्चा न करने व किसी की आतिथ्य भी नहीं स्वीकारने की हिदायत दी गई। इस दौरान प्रशिक्षणकर्ताओं ने मॉकपोल, सीआरसी की प्रक्रिया, ईवीएम कनेक्शन आदि सहित आयोग के निर्देशों के अनुपालन सहित सावधानियां भी बताई।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि समस्त मतदान कर्मी 26 फरवरी को समय से पार्टी रवानगी स्थल पर पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के पश्चात निर्वाचन सामग्री प्राप्त करें। मतदान कर्मियों को अवांछनीय तत्वों पर विशेष ध्यान रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पूरी गंभीरता के साथ उसे स्वयं निस्तारित करने का प्रयास करने तथा आवश्यकता पडऩे पर सक्षम अधिकारियों अथवा सुरक्षा कर्मियों की भी मदद लेने के निर्देश दिए। सभी से अच्छे आचरण का परिचय देने और  राजनीतिक दलों की कोई चर्चा न कर निष्पक्ष संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। हिदायत दी गई कि किसी का भी आतिथ्य किसी भी दशा में स्वीकार न करें।

ईवीएम सहित मतदान स्थल तक जाने और वोटिंग समाप्ति पर स्ट्रांगरूम तक जमा कराने का निर्धारित सरकारी वाहन का ही प्रयोग करें। प्रशिक्षण के बाद पोस्टल बैलट के माध्यम से विधानसभा वार किए जा रहे मतदान का भी निरीक्षण किया गया। सीडीओ अनीता यादव ने की मतदान कर्मियों के मतदान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya