-सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज से से किया जा रहा अच्छादित
अयोध्या। सरकारी अस्पतालों व् स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड़ टीकाकरण की प्रिकॉशन से आच्छांदित किया जाएगा । आज शुक्रवार 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों अर्थात 30 सितंबर 2022 तक कोविड वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज लगेगी द्य कोविड़ की दूसरी डोज के बाद 9 माह के अंतराल को घटा कर अब 6 माह कर दिया गया है । कोविड 19 वैक्सीन की प्रिकाशन डोज हेतु पहली और दूसरी खुराक में प्रदान की गई वैक्सीन का ही प्रयोग किया जायेगा । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि 18 से 59 आयु वर्ग के वो पात्र जिन्हें सरकार की नई व्यवस्था के तहत प्रिकॉशन डोज अभी तक निजी क्षेत्र में भुगतान कर लग रही थी इस नई व्यवस्था के अनुसार पात्र लाभार्थी सरकारी चिकित्सालयों में प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगवा सकते हैं और साथ ही जो पात्र लाभार्थी भुगतान कर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वो भुगतान कर जनपद के निजी अस्पताल राज राजेश्वरी में भी लगवा सकते हैं।
सीएमओ ने यह भी बताया कि 12 से 14 व 15 से 17 वर्ष के सभी छूटे बच्चे को कोविड़ वैक्सीन की दोनों खुराकें अवश्य ले ले । सभी अभिभावक अपने 12 से 17 वर्ष बच्चों व् 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो की वैक्सीनेशन छूट गई है वह भी निकटतम को कोविड केंद्रों पर ले जाकर वैक्सीन लगवा ले। जिनको कोविड की दोनों डोज लग गई है उनको संक्रमण की संभावना न्यूनतम होती है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शुक्रवार से मुफ्त बूस्टर डोज का टीका लगा रहा। इसकी व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कर दी गई है ।
सभी लोगों को बूस्टर टीका लगाने की व्यवस्था कर दी है इस व्यवस्था के बाद जिले के सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डोज दी जा रही है , इसके लिए जिला अस्पताल के साथ सभी सरकारी अस्पतालों , सीएचसी पीएचसी में प्रथम द्वितीय डोज के साथ ही सभी को बूस्टर डोज टीका निःशुल्क लगाया जाएगा । सभी उक्त आयु वर्ग के नागरिकों से अपील है कि वे अपना प्रिकॉशन डोज समय से जरूर लगवा लें।