अयोया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद नीरज निगम की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम मे बुधवार को क्लेम पेटीशन एवं पारिवारिक विवादों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सुलह समझौते हेतु चिन्हित वादों मे पक्षकारों के मध्य वार्ता करायी गयी तथा वादों के निस्तारण हेतु तैयार किया गया। अपर जिला न्यायाधीश चार सुरेश चन्द्र आर्य एक प्रतिकर वाद, अपर जिला न्यायाधीश तृतीय श्री भूदेव गौतम द्वारा दो प्रतिकर वाद, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सत्य प्रकाश द्वारा एक पारिवारिक वाद, अपर जिला न्यायाधीश सप्तम सुरेश कुमार शर्मा द्वारा एक प्रतिकर वाद, अपर जिला न्यायाधीश एकादश शैलेन्द्र वर्मा द्वारा छः प्रतिकर वाद में सुलह वार्ता करके समझौते के लिए तैयार किया गया, जिनका सुलहनामा 14 दिसम्बर को दाखिल किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने हेतु अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
प्री-ट्रायल बैठक में जिला जज निरज निगम, अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय हरिनाथ पाण्डेय, अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सत्य प्रकाश, अपर जिला न्यायाधीश तृतीय भूदेव गौतम, अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ सुरेश चन्द्र आर्य, अपर जिला न्यायाधीश पंचम सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश सप्तम श्री सुरेश कुमार शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश नवम् असद अहमद हाशमी, अपर जिला न्यायाधीश एकादश शैलेन्द्र वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र एंव अधिवक्ताओं- श्री गोपाल कृष्ण मिश्र, के0एन0 सिंह, जगत पाल यादव यू0पी0एस0आर0टी0सी0, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
पारिवारिक विवादों के निस्तारण के लिए हुई प्री-ट्रायल बैठक
5
previous post