अयोध्या। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद नीरज निगम की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम मे गुरूवार को क्लेम पेटीशन एवं पारिवारिक विवादों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सुलह समझौते हेतु चिन्हित वादों मे पक्षकारों के मध्य वार्तालाप करायी गयी तथा वादों के निस्तारण हेतु तैयार किया गया। अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ श्री सुरेश चन्द्र आर्य द्वारा एक प्रतिकर वाद, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्रीमती रीता कौशिक द्वारा दो पारिवारिक वाद, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश द्वारा दो पारिवारिक वाद, अपर जिला न्यायाधीश दशम् श्रीमती श्रद्धा तिवारी द्वारा एक प्रतिकर वाद में सुलह वार्ता करके समझौते के लिए तैयार किया गया, जिनका सुलहनामा 14 दिसम्ब्र को दाखिल किया जायेगा।
बैठक में अपर जिला न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार, अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय हरिनाथ पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश श्रीमती रीता कौशिक, अपर जिला न्यायाधीश तृतीय भूदेव गौतम, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश श्री सत्य प्रकाश, अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ सुरेश चन्द्र आर्य, अपर जिला न्यायाधीश सप्तम सुरेश कुमार शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश अष्ठम श्रीमती पूजा सिंह, अपर जिला न्यायाधीश नवम् असद अहमद हाशमी, अपर जिला न्यायाधीश दशम् श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश द्वादश वरूण मोहित निगम, ए0डी0जे0(एफ0टी0सी0) ज्ञान प्रकाश तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र एंव अधिवक्ताओं- बब्बन प्रसाद चौबे, कुमुदेश शास्त्री, राजेन्द्र प्रसाद चौबे, शिवशंकर आनन्द तथा एस0पी0 सिंह आदि लोग उपस्थित हुए।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad प्री-ट्रायल बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …