अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की प्रायोगिक परीक्षा 17 नवम्बर, 2022 को प्रातः 11 बजे से आईईटी परिसर के केन्द्र पर सम्पन्न होगी। इसके संबंध में सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क-2020 की कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की प्रायोगिक परीक्षा 17 नवम्बर, 2022 को विश्वविद्यालय के आईईटी केन्द्र पर सम्पन्न होगी। परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों व केन्द्र को सूचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।