जिले के प्रत्येक घर में पहुंचेगा भूमि पूजन का प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सांसद लल्लू सिंह द्वारा तैयार कराया जा रहा साढ़े तीन लाख लड्डू का पैकेट

अयोध्या। जिले के प्रत्येक परिवार तक श्रीरामजन्मभूमि पर भूमिपूजन के प्रसाद को पहुंचाने की तैयारी सांसद लल्लू सिंह के द्वारा की जा रही है। इसके लिए साढ़े तीन लाख लड्डू के पैकेट का शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्माण किया जा रहा है। पूरे आयोजन को व्यापक तौर पर मनाने की तैयारी सांसद लल्लू सिंह के द्वारा की गयी है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि प्रत्येक नागरिक के भीतर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की कामना थी। परन्तु कोरोना संकट की वजह से आयोजन को सीमित कर दिया गया। लोकसभा क्षेत्र की जनता दूरदर्शन व अन्य चैनलां के माध्यम से होने वाले लाईव प्रसारण के माध्यम से पूरे आयोजन का दर्शन करेगी। अपने आवास पर मौजूद रहकर भजन, कीर्तन के माध्यम से श्रद्धा व भक्ति रामलला के चरणों में समर्पित करेगी। भूमि पूजन के प्रसाद को लोकसभा क्षेत्र में मौजूद घर पर पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे हर रामभक्त अपने आराध्य को अपने समीप पायेगा। श्रद्धालुओं के हृदय में भक्तिरस का संचार होगा। भूमि पूजन के उपरान्त साढ़े तीन लाख लड्डू के पैकेटों को पूरे लोकसभा क्षेत्र में वितरित किया जायेगा। अन्य धार्मिक संस्थानों व समाज के व्यक्तियों के द्वारा भी वितरण के लिए प्रसाद का निर्माण कराया जा रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya