जेबीएस की छात्रा प्रांजलि को मिले 99.8 % अंक
अयोध्या। सीबीएसई बोर्ड की इंटर मीडियट परीक्षा में जनपद के जेबीए की छात्रा प्रांजलि पाण्डेय ने टॉप किया। टॉपर प्रांजलि को मनोविज्ञान में सिर्फ एक नंबर कम हासिल करते हुए बाकी सभी विषयों में हंड्रेड में हंड्रेड नंबर हासिल हुए। 99.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली प्रांजलि पाण्डेय शहर के फतेहगंज क्षेत्र के रहने वाले व्यवसाई संजीव पाण्डेय की बेटी हैं और इनकी मां जेबीए में ही जॉब करती हैं। ज़िले में टॉप करने वाली प्रांजलि के माता-पिता ने कहा कि ये पल उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है और उन्हे पूरा यकीन है कि उनकी लाडली अपने सपनो को जरूर साकार करेगी।