-शिक्षा में छात्रवृत्ति का महत्वपूर्ण योगदान : संतोष कुमार राय
अयोध्या। शहर के प्रेस क्लब में प्राण फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कक्षा 9 के 100 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। फाउंडेशन प्रत्येक छात्र को सालाना 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करता है। यह योजना देशभर के 250 से अधिक वैज्ञानिकों के सहयोग से संचालित होती है। अयोध्या में बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों की एक टीम के परिश्रम से यह प्रक्रिया पूरी होती है, जिसमें वे छात्रों का चयन और मार्गदर्शन करते हैं।
इस बार कुल 609 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 50 छात्रों का चयन किया गया। 50 छात्र पूर्व चयनित थे। गत 12 अगस्त को जिले के 10 ब्लॉकों में परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके बाद चयनित छात्रों का साक्षात्कार हुआ। कार्यक्रम में शहर के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “शिक्षा वह कुंजी है जो समाज में सशक्तिकरण का द्वार खोलती है। इस प्रकार के प्रयास हमारे समाज के भविष्य को एक मजबूत नींव प्रदान करते हैं।
विशिष्ट अतिथि बीएसए संतोष कुमार राय ने अयोध्या के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए छात्रों की भागीदारी को सराहा और कहा, “हम शिक्षा के माध्यम से समाज को बदलने का सपना देख रहे हैं, और प्राण फाउंडेशन का योगदान इस दिशा में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा, “प्राण फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उन्हें अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है।
यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण साबित होगा। बताते चलें कि प्राण फाउंडेशन देशभर के 250 से अधिक वैज्ञानिकों द्वारा संचालित एक संगठन है, जिसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। फाउंडेशन न केवल कक्षा 9 के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है, बल्कि एमएससी छात्रों के लिए अस्पायर लाइफ साइंसेज एंड इंजीनियरिंग इंटर्नशिप पहल भी चलाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हमारे 15 छात्रों ने इटली, जापान, कनाडा, और भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएचडी और शोध के अवसर प्राप्त किए हैं, जिससे वे जीवन विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सके हैं।
प्राण फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है “एक बच्चे को सशक्त बनाना, एक परिवार को सशक्त बनाना।“ हमारा मानना है कि जब एक छात्र को शिक्षा और सही मार्गदर्शन मिलता है, तो वह अपने पूरे परिवार और समुदाय में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। फाउंडेशन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर मिलें और वे समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें। प्राण का दृष्टिकोण और समर्पण है कि इन सभी छात्रों को मार्गदर्शन देकर उन्हें एक ऐसे मुकाम तक पहुँचाया जाए, जहाँ वे देश और समाज की उत्कृष्ट सेवा कर सकें। इस कार्यक्रम में प्राण फाउंडेशन की निर्देशक उर्मिला पांडेय और राष्ट्रीय , प्रांत ,ज़िले के पदाधिकारियों सहित बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।