मिल्कीपुर-फैजाबाद। कुमारगंज थाना क्षेत्र के नरेंद्रा भादा गांव के पास विद्युत लाइन ठीक कर रहे 30 वर्षीय प्राइवेट लाइनमैन की विद्युत स्पर्शाघात से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिल्कीपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत नरेंद्रा भादा गांव के पास विद्युत आपूर्ति बाधित थी जिसको खरिऔना निवासी 30 वर्षीय प्राइवेट लाइनमैन लतीफ ठीक करने गया था। प्राइवेट लाइनमैन लतीफ उप केंद्र से सट डाउन लेकर जैसे ही खंबे पर चढ़कर हार्ड को ठीक करने के मकसद से जैसे ही तार को पकड़ा वह खंबे और तार से चिपक गया मौके पर मौजूद ग्रामीण जब तक युवक को बचाने का कुछ उपाय करते तब तक युवक गंभीर रूप से झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर सहित पुलिस को सूचना दी जानकारी पाकर चिलबिली चैकी प्रभारी उप निरीक्षक हरे कृष्ण फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए नाराज एवं उग्र ग्रामीणों का तेवर देख उन्होंने समूचे घटनाक्रम की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दी सूचना मिलते ही इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा एवं उप जिला अधिकारी अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी एवं पुलिस ने नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कुमारगंज पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Check Also
युवती के हमले में घायल प्रेमी की भी इलाज के दौरान मौत
-ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा था इलाज मिल्कीपुर। इनायत नगर थाने के पुलिस चौकी …