अयोध्या। कोरोना रूपी राक्षस का भी अंत होगा। यह बातें भक्त प्रल्हाद सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी ने गुप्तार घाट में आयोजित कलश पूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं प्रशासन की अनुमति के बाद समिति के पदाधिकारियों ने सरयू नदी गुप्तार घाट में कलश का पूजन विधि विधान के साथ कर समिति अध्यक्ष श्री मोटवानी की अगुवाई में प्रभु झूलेलाल जयंती के अवसर पर पूजन किए गए कलश का विसर्जन किया गया दो दिवसीय प्रभु झूलेलाल जयंती के समापन की घोषणा समिति के अध्यक्ष श्री मोटवानी ने की सिंधी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहां कि जिस तरह अत्याचारी आतंकी बादशाह मिरख शाह के आतंक से सिंध की जनता को आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु झूलेलाल ने अवतार लिया था उसी तरह कोरोना नाम का एक नया राक्षस विश्व की मानव जाति के लिए खतरा बन चुका है सभी पदाधिकारियों ने सरयू तट पर कोरोना के खातमें के लिए सरयू तट पर प्रभु झूलेलाल से अरदास की इस मौके पर हरीश सावलानी व कपिल आसानी मौजूद थे।
कलश विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई प्रभु झूलेलाल जयंती
18
previous post