अब घर-घर में होगी प्रभु झूलेलाल की आरती व अरदास
अयोध्या। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर आगामी 25 मार्च को मनाये जाने वाले प्रभु झूलेलाल जयन्ती सिंधियत दिवस (चेट्रीचंड्र) कोरोना वायरस से बचने के लिये स्थगित कर दिया गया है। भक्त प्रह्लाद सेवा समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आम भण्डारा आदि कार्यक्रम स्थगित कर दिया और जयन्ती के दिन केवल रामनगर कालोनी में कलश पूजन होगा और घर-घर में प्रभु झूलेलाल की आरती व अरदास होगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सभागार में वैभव शर्मा एडीएम सिटी को समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी की अगुवाई में कन्हैयालाल सागर, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, नारायण दास केवलरामानी, सुरेश तलरेजा, सुरेश केवलरामानी, तेज कुमार माखेजा आदि ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर व्यापारी नेता विश्व प्रकाश रूपन, कमल कौशल, शैलेन्द्र सोनी रामू आदि मौजूद थे। कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू के दिन अपने अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहकर प्रभु झूलेलाल का सिमरन और अरदास करें कि वैश्विक पटल पर गंभीर समस्या के रूप में खड़ी कोरोना वायरस का अंत हो। यह बातें रामनगर कॉलोनी के संत सतराम दास दरबार की साईं नितिन राम ने रामनगर के घर घर व प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए अपने परिवार के सदस्यों सहित आसपास रह रहे लोगों में जागरूकता फैलाएं इससे यह वायरस के संक्रमण को काफी हद तक सीमित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम जो देश की जनता को संदेश दिया है उस निवेदन को मानते हुए जागरूक रहे। प्रधानमंत्री देश का होता है और देश सबका है। उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि 22 मार्च दिन रविवार को प्रातः 7.00 बजे से लेकर रात्रि 9.00 बजे तक अपने घरों में प्रभु झूलेलाल का सिमरन व अरदास के साथ-साथ घर में सिंधी व्यंजनों को बनाकर उसका लुफ्त उठाएं और शाम को 5.00 बजे अपने घरों की छतों पर, बालकनी पर या घर के आंगन में थाली, चम्मच बजाकर कोरोना सेनानियों का अभिवादन करें। संकट की इस घड़ी में प्रकृति के संदेश को समझें और जागरूक रहें।